hindisamay head


अ+ अ-

कविता

पीला चाँद उगा है

बुद्धिनाथ मिश्र


रात चैत की
देख रही है प्यार से
पीला चाँद उगा है
पर्वत पार से।

क्षीरसिंधु से उठी
नई हिलकोर है
पत्ता-पत्ता दम साधे
हर ओर है
तेज कदम चल रहे
नछत्र कहार-से।

बुग्यालों की हरी
मखमली घास पर
मिलना ऐड़ी -
आछरियों के वास पर
मन का बर्फ
पिघल उट्ठा मनुहार-से।

कभी बुलाती वारिस -
बुल्ले शाह को
कभी ढूँढ़ती
टेसूवाली राह को
लौटी नहा चाँदनी
पिंडर-धार से।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में बुद्धिनाथ मिश्र की रचनाएँ