hindisamay head


अ+ अ-

कविता

हिंदी से हिंदुस्तानी

अमरसिंह रमण


अब दुनिया के लोगो सुन लो, एक खबर मस्‍तानी
हिंदी सीखो हिंदी बोलो, हिंदी से ही हिंदुस्‍तानी

हिंदी हो संसार हमारा, हिंदी है संसार हमारा
हिंदी हो व्‍यवहार हमारा, हिंदी से ही प्‍यार हमारा
हिंदी दाना हिंदी पानी, हिंदी मधु जवानी
हिंदी सीखो हिंदी बोलो, हिंदी से है हिंदुस्‍तानी
अब दुनिया के लोगो सुन लो, एक खबर मस्‍तानी

हिंदी हो हर काज हमारा, हिंदी हो रिवाज हमारा
हिंदी हो सरताज हमारा, हिंदी हो महाराज हमारा
हिंदी से जो दूर गया तो मर गई उसकी नानी
हिंदी सीखो हिंदी बोलो, हिंदी से है हिंदुस्‍तानी
अब दुनिया के लोगो सुन लो, एक खबर मस्‍तानी

हिंदी हो सर्वस्‍व हमारा, हिंदी सर्व समाज हमारा
हिंदी है जीवन हमारा, हिंदी हमको प्‍यारा है
बिन हिंदी अब मेरे प्‍यारों, सारी दुनिया बेगानी है
हिंदी सीखो हिंदी बोलो, हिंदी से ही हिंदुस्‍तानी है।

 


End Text   End Text    End Text