खाओ भाई खूब मिठाई
चाचू की हो गई सगाई।
खोया बरफी, काजू बरफी,
पीलीवाली सोन की बरफी।
लड्डू बूँदी, लड्डू बेसन के,
निकली गरम जलेबी छनके।
टूट पड़ो सब बहना-भाई,
भारत की यह राष्ट्र-मिठाई।
पेड़े-परवल, गुलाब-जामुन,
खाती खूब मोटी मुनमुन।
रसगुल्ला है रस में डूबा,
घेवर सबसे अलग अजूबा।
चंद्रकला और बालूशाही,
गुझिया, खीर, रसमलाई।
नरियल-लड्डू, मींग का पागा,
कलाकंद सोने पे सुहागा।
शक्कर पारे, पूरन पोली,
छककर खाई मेरी टोली।