परिचय
जन्म : 21 जून 1912, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
भाषा : हिंदीविधाएँ : उपन्यास, कहानी, नाटक, निबंध, कविता, संस्मरण, बाल साहित्यमुख्य कृतियाँ
उपन्यास : ढलती रात, स्वप्नमयी, अर्धनारीश्वर, निशिकांत, तट के बंधन, दर्पण का व्यक्ति, परछाई, कोई तो
कहानी संग्रह : संघर्ष के बाद, धरती अब भी घूम रही है, मेरा वतन, खिलौने, आदि और अन्त , एक कहानी का जन्म, रहमान का बेटा, जिंदगी के थपेड़े, सफर के साथी, खंडित पूजा, साँचे और कला, पुल टूटने से पहले, आपकी कृपा, एक और कुंती, जिंदगी एक रिहर्सल
नाटक : हत्या के बाद, नव प्रभात, डॉक्टर, प्रकाश और परछाइयाँ, बारह एकांकी, अशोक, अब और नहीं, टूटते परिवेश, कुहासा और किरन, बंदिनी, सत्ता के आर-पार, केरल का क्रांतिकारी, सीमा रेखा, श्वेत कमल, युग-युग क्रांति, समाधि
कविता संग्रह : चलता चला जाऊँगा
जीवनी : आवारा मसीहा, अमर शहीद भगत सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल, काका कालेलकर
संस्मरण : जाने-अनजाने, कुछ शब्द : कुछ रेखाएँ, यादों की तीर्थयात्रा, मेरे अग्रज : मेरे मीत, समांतर रेखाएँ, मेरे हमसफर, राह चलते-चलते
निबंध : जन-समाज और संस्कृति : एक समग्र दृष्टि, क्या खोया क्या पाया
बाल साहित्य : मोटेलाल, कुंती के बेटे, रामू की होली, दादा की कचहरी, जब दीदी भूत बनी, जीवन पराग, बंकिमचंद्र, अभिनव एकांकी, स्वराज की कहानी, हड़ताल, जादू की गाय, घमंड का फल, नूतन बाल एकांकी, हीरे की पहचान, मोतियों की खेती, पाप का घड़ा, गुड़िया खो गई, ऐसे-ऐसे, तपोवन की कहानियाँ, खोया हुआ रतन, बापू की बातें, हजरत उमर, बद्रीनाथ, कस्तूरबा गांधी, ऐसे थे सरदार, हमारे पड़ोसी, मन के जीते जीत, कुम्हार की बेटी, शंकराचार्य, यमुना की कहानी, रवींद्रनाथ ठाकुर, मैं अछूत हूँ, एक देश एक हृदय, मानव अधिकार, नागरिकता की ओर
सम्मान
मूर्तिदेवी सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार, सोवियत लैंड नेहरु अवार्ड, महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार, पद्म भूषण
निधन
11 अप्रैल 2009, दिल्ली