'द थ्री ऑडेस्ट वर्ड्स'
का हिंदी अनुवाद :
तीन विचित्र शब्द
जब मैं 'भविष्य' शब्द का उच्चारण करती हूँ
तो उसका प्रथमाक्षर स्वतः ही 'भूत' को इंगित करने लगता है।
जब मैं 'मौन' शब्द का उच्चारण करती हूँ
तो यह स्वतः ही 'भंग' हो जाता है।
जब मैं 'अनस्तित्व' की बात करती हूँ
तो दरअसल मैं उसे 'अस्तित्व' प्रदान कर देती हूँ।