अ+ अ-
|
थोड़ी अधिक शांति और कम विवाद
थोड़ी अधिक दयालुता और कम द्वेष
थोड़ा अधिक प्यार और कम घृणा
थोड़ी अधिक सच्चाई हो - तो कुछ हो !
इतनी अधिक बेचैनी के बजाय थोड़ा चैन
हमेशा केवल 'मैं' के बजाय थोड़ा अधिक 'तुम'
भय और लाचारी के बजाय थोड़ा सा साहस
और कार्य करने की शक्ति हो - तो अच्छा हो !
यातना और अँधेरे में थोड़ा सा अधिक प्रकाश
कोई प्रबल चाह नहीं, थोड़ा सा त्याग
और ढेर सारे फूल - जितनी देर तक हो सके, खिलें
केवल कब्र में नहीं, क्योंकि वहाँ वे बहुत देर से खिल रहे हैं !
हृदय की शांति ही ध्येय हो
इससे बेहतर मुझे पता नहीं !
(मूल जर्मन से सीधे हिंदी में)
|
|