मेरा नाम गिलोय बेल है
लहराती बल खाती हूँ
मुझे कहीं भी पा सकते हो
सभी जगह मिल जाती हूँ
नाम बहुत सारे हैं मेरे
गुडुचि, अमृता या गुलवेल
वेदों में है मेरी चर्चा
बहुत पुरानी मेरी बेल
मैं हरती तीनों दोषों को
गठिया को मैं दूर करूँ
और पीलिया दूर भगा दूँ
डेंगू को मजबूर करूँ
मैं हूँ दुश्मन सभी ज्वरों की
कैंसर, क्षय, मोटेपन की
मेरे गुण तो बहुतेरे हैं
करूँ भलाई जन जन की
हिंदी नाम - गिलोय
वैज्ञानिक नाम - टिनोस्पोरा कोर्डिफोलिया
परिवार - मेनिस्परमेसी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - बेल, तना
उपयोग - रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, लीवर रोग, गठिया, पांडुरोग, टी बी, कैंसर व नेत्र रोगों में उपयोगी