परिचय
जन्म : 04 मई 1933, जगम्मनपुर, जालौन, उत्तर प्रदेश
भाषा : हिंदीविधाएँ : कविता संग्रह, गजल संग्रहमुख्य कृतियाँ
धरती का कर्ज़ (गीत संग्रह); देहरी-दीप, अनकहा ही रह गया (कविता संग्रह); नदी में आग लगी है, फूल के अधरों पे पत्थर (ग़ज़ल संग्रह)
संपर्क
विद्या-विहार, ए-१७, लोहिया नगर, गाज़ियाबाद
संप्रति
उ.प्र. राजस्व एवं अभिसूचना निदेशालय में मनोरंजन कर प्रभाग के उपनिदेशक/उपायुक्त पद से सेवा-निवृत्ति के पश्चात् साहित्य-सर्जन एवं सामाजिक कार्य।
विशेष
कविता के अतिरिक्त कहानी, लेख, व्यंग्य अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित तथा आकाशवाणी से प्रसारित।