परिचय
जन्म : 04 जनवरी 1932, मय दरियापुर, मुंगेर,(बिहार)
भाषा : हिन्दी, अंग्रेजी, बंगला, जर्मनमुख्य कृतियाँ
अनुवाद: मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूँगा ओ पृथ्वी(वाल्ट व्हिट्मैन की कविताओं का अनुवाद)
सम्पादन: एक ईसाई की आस्था: रामकथा और हिन्दी, रामकथा एंड अदर एसेज, फ़ादर कामिल बुल्के के अंगरेजी–हिन्दी कोश का संशोधन एवं परिवर्धन।
सह सम्पादन: डा॰ कामिल बुल्के स्मृतिग्रंथ एवं सूरज के पार (अपनी तथा अन्य छह कवियों की कविताओं का संकलन)। पवित्र बाइबिल(डा. बुल्के) के ओल्ड टेस्टामेंट का सह-अनुवाद और कुछ प्रसंगों का स्वतंत्र अनुवाद।
सम्मान
केन्द्रीय हिन्दी संस्थान का राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार(2006), साहित्य सेवा सम्मान, बिहार राष्ट्र्भाषा परिषद, पटना(1995), राधाकृष्ण पुरस्कार(राँची एक्सप्रेस, 1997), अक्षरकुम्भ सम्मान (2009) तथा अन्य अनेक पुरस्कारों /सम्मानों से विभूषित।
निधन
13 अप्रैल 2012, राँची