परिचय
जन्म : 28 फ़रवरी 1913, जहाँगीरपुर, जिला खुर्जा, उत्तर प्रदेश
विधाएँ : कविता संग्रह, प्रबंध काव्य, प्रतिनिधि रचनाएँमुख्य कृतियाँ
शूल-फूल (1934), कर्ण-फूल (1936), प्रभात-फेरी (1938), प्रवासी के गीत (1939), कामिनी (1943), मिट्टी और फूल (1943), पलाश-वन (1943), हंस माला (1946), रक्तचंदन (1949), अग्निशस्य (1950), कदली-वन (1953), द्रौपदी (1960), प्यासा-निर्झर (1964), उत्तर जय (1965), बहुत रात गये (1967), सुवर्णा (1971), सुवीरा (1973)
निधन
11 फ़रवरी, 1989