परिचय
जन्म : 1 अप्रैल 1942, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
भाषा : हिंदीविधाएँ : कहानी, कविता, संपादनमुख्य कृतियाँ
कहानी संग्रह : साँकल (2014)
संपादन : ब्रिटेन में उर्दू क़लम (ब्रिटेन में बसे 8 उर्दू कहानीकारों की कहानियों का हिंदी अनुवाद - 2010), समुद्र पार ग़ज़ल संसार (विश्व भर से 21 हिंदी ग़ज़लकारों की ग़ज़लों का संकलन - 2010)
अन्य : कथा यू.के. एवं पुरवाई पत्रिका की संरक्षक। एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स की अध्यक्ष। एशियन कम्यूनिटी आर्ट्स के माध्यम से दक्षिण एशियाई लेखकों, गायकों, नृतकों एवं कलाकारों को मंच प्रदान किया है। ब्रिटेन में हिंदी एवं उर्दू भाषाओं में पैदा की गई कृत्रिम दूरी को पाटने के लिए दोनों भाषाओं के साहित्य को एक दूसरे में अनुवाद करके पुस्तकों का प्रकाशन। संगीत एवं साहित्य की ऑडियो सी.डी. का निर्माण। बरो ऑफ़ बारनेट के कॉलिंडेल वार्ड की पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला काउंसलर।
सम्मान
डी.ए.वी. कॉलेज, यमुना नगर द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए विशेष सम्मान (2007), आज़मगढ़ निगम द्वारा आज़मगढ़ की बेटी के रूप में ब्रिटेन में सामाजिक उपलब्धियों के लिए सम्मान (2007), अभिव्यक्ति वैबज़ीन द्वारा आयोजित कथा महोत्सव 2008 में कहानी मेरे हिस्से की धूप को श्रेष्ठ कहानी का 5000 रुपये का सम्मान, भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा लक्ष्मीमल्ल सिंघवी अनुदान योजना के तहत साँकल के लिए सम्मान
संपर्क
115 The Reddings, Mill Hill, London NW7 4JP
फोन
00-44-7957 353390 (मोबाइल), 00-44-208 959 6503 (आवास)
ई-मेल
zakiiaz@gmail.com