परिचय
जन्म : 4 जुलाई 1947, (हिमाचल प्रदेश)
विधाएँ : कहानी संग्रह, उपन्यास, कविता संग्रहमुख्य कृतियाँ
कहानी संग्रह : ठिठके हुए पल, मुश्तरका ज़मीन, छोटा पड़ता आसमान, बावड़ी तथा अन्य कहानियाँ, यातना शिविर, कवच, और वह गीत हो गई, डी एन ए
उपन्यास : पड़ाव
कविता संग्रह : कँटीली तारों का घेरा
सम्पादन : सूत्रगाथा और धन्धा ( कहानी संग्रह), मेडिकल कालेज शिमला की कर्मचारी यूनियन की पत्रिका ‘तरु–प्रछाया’, हि प्र सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के साप्ताहिक पत्र ‘गिरिराज’ और मासिक पत्रिका ‘हिमप्रस्थ’ में सम्पादन सहयोग ।
अनुवाद-कार्य : क्रिस्टोफर मार्लो के नाटक ‘डॉक्टर फास्टस’ तथा रूपर्ट ब्रुक के नाटक ‘लिथुआनिआ’ का हिन्दी अनुवाद ।
सम्मान
हि प्र कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा पड़ाव (उपन्यास, 1987) तथा कवच (कहानी संग्रह, 2004) पुरस्कृत । हिम साहित्य परिषद, मण्डी द्वारा साहित्य सम्मान (2001), हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद,ऊना द्वारा हिमाचलश्री साहित्य सम्मान (2007) ।
संपर्क
ग्रीनवुड, दूसरी मंजिल, गांव–दुधली, डाकखाना–भराड़ी, शिमला–171001 हि॰प्र॰
संप्रति
अध्ययन, लेखन, समाज–सेवा व ग्याणा में खेती–बाड़ी ।