परिचय
मूल नाम : प्रेम नारायण
जन्म : 15 नंवबर, 1951 (उत्तर प्रदेश)विधाएँ : कहानी संग्रह, उपन्यास, संस्करणमुख्य कृतियाँ
कहानी संग्रह: कलम हुए हाथ, गोआ में तुम, रुकी हुई हंसिनी, अनचाहे सफर तथा प्रतिनिधि कहानियां,
उपन्यास: जननी-जन्मभूमि और आवागमन
आत्मकथात्मक संस्करण : माफ करना यार
रिपोर्ताज : औरत की पीठ पर
समीक्षा : आंगन खड़ा फकीर, आधे-अधूरे परिचय तथा हिंदी कहानी का सफर
साक्षात्कार: वैष्णवों से वार्ता और पत्रकारिता के आयाम आदि दर्जनाधिक कृतियां प्रकाशित।
संपादन: देश और दुनिया की पचास से अधिक भाषाओं की कथाओं का अनुवाद और संपादन कर ‘विश्व लघुकथा कोश’ तथा ‘भारतीय लघुकथा कोश’ हिंदी को सौंपे। ‘मानक हिंदी लघुकथा कोश’, ‘बीसवीं सदी की लघुकथाएं’ तथा ‘प्रेमचंद रचनावली’ के अलावा ‘जेल जीवन की झलक’ (गणेशशंकर विद्यार्थी), ‘बुद्धू का कांटा’ (श्रीचंद्रधर शर्मा गुलेरी) और बस्तर के आदिम जन-जीवन पर संदर्भ ग्रंथ ‘इंद्रावती’ का भी संपादन किया।
सम्मान
केंद्रीय हिंदी संस्थान की ओर से सृजनात्मक लेखन और पत्रकारिता के लिए ‘गणेशशंकर विद्यार्थी सम्मान’ महामहिम राष्ट्रपति, भारत द्वारा प्रदत्त। हिंदी अकादमी, दिल्ली से ‘साहित्यकार सम्मान’। संस्मरण के लिए बिहार से ‘नई धारा रचना सम्मान’। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से रिपोर्ताज के लिए ‘अज्ञेय पुरस्कार’। कहानी के लिए मध्य प्रदेश से प्रेमचंद पुरस्कार तथा दिल्ली और उत्तर प्रदेश शासन से कुछ किताबों पर साहित्यिक कृति पुरस्कार भी मिले।
संपर्क
सी-69, उपकार अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 विस्तार, दिल्ली-110091