सात सौ साल पहले सात सफेद कबूतर घाटी की गहराई से बर्फ-से सफेद पहाड़ों की ओर उड़े।
	उनकी उड़ान को देखने वाले सात लोगों में से एक ने कहा, "सातवें कबूतर के परों पर मुझे एक काला धब्बा नजर आ रहा है।"
	आज उस घाटी के लोगों को सफेद पहाड़ों की ओर उड़े वे सातों ही कबूतर काले नजर आते हैं।