hindisamay head


अ+ अ-

कविता

नमक

मंजूषा मन


दाल में चुटकी भर
नमक की घट बढ़
पल में
पहचान लेते हो तुम!
फिर क्यों
जीवन भर
साथ रहकर भी
नहीं देख पाते
कभी तुम
मेरे आँसुओं का
नमक।


End Text   End Text    End Text