hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मुस्कुराहटें

फ़रीद ख़ाँ


हर कोई मुस्कुराता है
अपने अपने अर्थ के साथ।
बच्चा मुस्कुराता है,
तो लगता है, वह निर्भय है।
प्रेमिका मुस्कुराती है,
तो लगता है, उसे स्वीकार है मेरा प्रस्ताव।
दार्शनिक मुस्कुराता है, तो लगता है, व्यंग्य कर रहा है दुनिया पर।
भूखा मुस्कुराता है, तो लगता है, वह मुक्त हो चुका है और पाने को पड़ी है
उसके सामने पूरी दुनिया।

जब अमीर मुस्कुराता है,
तो लगता है, शासक मुस्कुरा रहा है, कि देश की कमजोर नब्ज उसके हाथ में है, कि जब भी उसे मजा लेना होगा,
दबा देगा थोड़ा सा।

 


End Text   End Text    End Text