अ+ अ-
|
साँस लेकर
जीती रहो वैसे ही
जैसे अब तक जीती रही
माँ जानती है जैसा तुम्हें
जैसे पिता मैं तुम्हारा-जानता हूँ तुम्हें
और दिल में हमेशा पकड़ रखी है तुमने
मेरी विशेष प्यारी शुभकामनाएँ
और वर्षों बाद तुमसे
मेल-मुलाकात तो होगी
पता नहीं शायद-यादों और सोच में
इस पर आशा करते हैं
और विश्वास रखते हैं
कि आज की तरह ही देखेंगे
तुम्हारी दोनों आँखों में
पिता परमेश्वर को
पवित्र आत्मा के साथ
|
|