अ+ अ-
|
इत्ते बड़े बड़े हवाई जहाज
क्यों नहीं उड़ा करते अपने बच्चों के साथ ?
कौन सी पीली चिड़िया
नीबुओं से भर लेती है अपना नीड़ ?
हेलीकाप्टरों को वे सिखाते क्यों नहीं
शहद चूस लेना धूप से ?
आज रात कहाँ छोड़ दिया है
पूनम के चाँद ने आटे का अपना बोरा ?
पढ़ते-पढ़ते से साभार
|
|