hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कुछ सवाल

पाब्लो नेरूदा

अनुवाद - मनोज पटेल


इत्ते बड़े बड़े हवाई जहाज
क्यों नहीं उड़ा करते अपने बच्चों के साथ ?

कौन सी पीली चिड़िया
नीबुओं से भर लेती है अपना नीड़ ?

हेलीकाप्टरों को वे सिखाते क्यों नहीं
शहद चूस लेना धूप से ?

आज रात कहाँ छोड़ दिया है
पूनम के चाँद ने आटे का अपना बोरा ?

पढ़ते-पढ़ते से साभार

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में पाब्लो नेरूदा की रचनाएँ