hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


सुंदर पौधा दिखता हूँ मैं
कालमेघ है नाम
फूल, फल जड़ डंठल पत्ती
सब कुछ आता काम

करूँ नियंत्रित मैं मलेरिया
रक्त करूँ मैं साफ
विषम ज्वरों में हूँ उपयोगी
कफ को करूँ न माफ

पित्त आदि का शामक हूँ मैं
पचन शक्ति बढ़ जाय
बच्चे बूढ़े मुझको खाते
सबकी शक्ति बढ़ाय।

पत्ती मेरी हरी हरी है
करती दूर विकार
ऐसे सुख देती है जैसे
भोर किरन का प्यार


हिंदी नाम - कालमेघ
वैज्ञानिक नाम - एंड्रोग्राफिस पेनिकुलेटा
परिवार - एकैंथेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - पंचाग
उपयोग - बलवर्धक, रक्तशोधक, रेचन, कफपित्त हर, ज्वरनाशक, मलेरिया मे उपयोगी
 


>>पीछे>> >>आगे>>