इस जीवन में दुख बहुत
और बहुत हैं रोग
लेकिन मेरे गुण बड़े
सबको करें निरोग
पुनर्नवा मुझको मिला
गुणीजनों से नाम
मैं अलबेली शाख हूँ
आती कितने काम
पांडु रोग में वैद्य जी
मेरा लें सहयोग
या फिर मुझसे ही करें
दूर दिलों के रोग
मैं बलवर्धक औषधी
रक्त प्रदर को दूर
मूत्रजनित जो रोग हैं
वे भागें भरपूर
हिंदी नाम - पुनर्नवा
वैज्ञानिक नाम - वोएर्हविया डिफ्फुसा
परिवार - निक्टेजिनेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - पंचाग
उपयोग - मूत्र संबधी रोग में, शक्तिवर्धक, पांडुरोग, हृदय रोग