नाम अरंडी जानो मेरा
बारहमासी पौधा हूँ
फूल और फल लगते मुझमें
दिखने में मैं छोटा हूँ
है कमजोर पेड़ मेरा पर
पौधा मैं गुणकारी हूँ
दाद, खाज, खुजली का दुश्मन
मैं इन सब पर भारी हूँ
साबुन मुझसे ही बनता है
गंधमुक्त मैं होता हूँ
पारदर्शिता गुण है मेरा
कितने काम सँजोता हूँ
उगता मैं ब्राजील, चीन में
सबसे ज्यादा भारत में
इथोपिया में भी होता
रहता सदा कर्मरत मैं
माताओं का दूध बढ़े है
नेत्र चिकित्सा में उपयोग
कृत्रिम चमड़ा बनता मुझसे
दूर करूँ मैं कितने रोग
हिंदी नाम - अरंडी
वैज्ञानिक नाम - रिसीनस कोम्यूनिस
परिवार - यूफोर्बिएसी
प्रयोग में आने वाला भाग - पत्ती, बीज, तेल
उपयोग - दाद, खाज, खुजली, उदरविकार में उपयोगी