सात पर्ण वाली हूँ इससे
ऐसा नाम मिला
मेरी छाल काम आती
सबको आराम मिला
जानो बच्चों अगर किसी को
मलेरिया हो जाय
ऐसे ज्वर से सब लोगों को
मेरी छाल बचाय
बेरी बेरी रोग बुरा है
उसमें आती काम
कहते मुझे सप्तपर्णी हैं
याद रखो तुम नाम
कुष्ठ रोग में या जुकाम में
करते हैं उपयोग
दूर करूँ मैं लीवर के भी
और दाँत के रोग
सभी पत्तियाँ हरी हरी हैं
सातों रहतीं साथ
ज्यों रहती हों सातों बहनें
लिए हाथ में हाथ
हिंदी नाम - सप्तपर्णी
वैज्ञानिक नाम - एल्स्टोनिया स्कोलारिस
परिवार - अपोसिनेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - छाल
उपयोग - मलेरिया, कुष्ठ रोग, जुकाम, बेरी बेरी, लीवर और दाँत के रोग में उपयोगी