बच्चों नाम सुना क्या मेरा
मैं सफेद मुसली
लिलिएसी परिवार हमारा
उसमें बढ़ी पली
मेरी जड़ बेहद उपयोगी
सब उपयोग करें
युवा वृद्ध हो या महिलाएँ
सभी प्रयोग करें
बलवर्धक है मेरी जड़
दूर करे यह वात जकड़
और अगर अतिसार रोग हो
उसे भगाए कान पकड़
महिलाओं को ताकत दे
काम करे जो मेहनत से
ऐसे ही हर एक व्यक्ति को
मेरी जड़ ही हिम्मत दे
मैं सफेद मुसली हूँ भाई
करती सबकी खूब भलाई
हिंदी नाम - सफेद मूसली
वैज्ञानिक नाम - क्लोराफायटम टुबरोसम
परिवार - एसपेरागासी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - जड़
उपयोग - वात जकड़, अतिसार, बलवर्धक, वातरोग, अतिसार में, मेहनती युवाओं, वृद्धों, महिलाओं को शक्ति देने वाली