अच्छा जरा बताओ बच्चों
तुमको क्या लगती है अच्छी
क्या नमकीन वस्तुएँ या फिर
रस से जो भरपूर मिठाई
मगर एक खतरा इसमें है
खाओ यदि तो कब्ज बढ़ेगी
मुझे तभी तुम याद करोगे
मेरी पत्ती काम करेगी
मुझे सनाय कहा करते हैं
लोग प्यार से हैं दुलराते
वातरोग भी दूर हो सके
इसीलिए मुझको हैं खाते
पित्त और ज्वर की दिक्कत में
सब मेरा उपयोग करे हैं
और लाभ पहुँचाऊँ मैं तो
पत्ते पीले और हरे हैं
मैं सनाय कुल सीसलदिनेसी
उदर रोग का मैं हूँ दुश्मन
मेरे गुण के कारण ही तो
प्यार करें हैं मुझको सबजन
हिंदी नाम - सनाय
वैज्ञानिक नाम - केसिया एंग्सटिफोलिया
परिवार - सीसलपनिसी
उपयोग में लाया जाने वाला भाग - पत्तियाँ
उपयोग - वातरोग, पित्त, ज्वर में