hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मैं गुंजा हूँ लाल रंग की
मुझको रत्ती कहते हैं
मेरे बीजों में, छिलके में
कितने ही गुण रहते हैं

मैं ही कहलाती हूँ घुघुची
मुझे चिरमिटी नाम दिया
मेरी जड़ भी उपयोगी है
उसने कितना काम किया

मैं कफशामक मैं बलवर्धक
मैं बुखार की दुश्मन हूँ
मैं आँखों के रोग भगा दूँ
पित्त वात को दूर करूँ

मेरी माला पहन गोपियाँ
इठलाती थीं कितना तो
बालों में भी हूँ उपयोगी
मुझे पता है इतना तो


हिंदी नाम - गुंजा
वैज्ञानिक नाम - लेनिया कोरोमेंडेलिका
परिवार - अनाकरडिएसी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - बीज, छिलका और जड़
उपयोग - कफशामक, बलवर्धक, बुखार, आँखों के रोग पित्त वात में
 


>>पीछे>> >>आगे>>