लौंग मुझे कहते छोटी
दिखती हूँ भाई
यहाँ रसोईघर में
हरदम जाती पाई
स्रोत विटामिन के का
स्रोत कैल्शियम का मैं
मैग्नीज से खनिजों
और सोडियम का मैं
दाँत दर्द में सारे
मेरा तेल लगाते
और मसूढ़ों को भी तो
राहत पहुँचाते
जोड़ों में हो दर्द मुझे
तुम तुरंत लगाओ
और पेट की व्याधि
मुझी से दूर भगाओ
मेरे गुण बहुतेरे
कितने तुम्हें गिनाऊँ
सर्दी में गर्मी पहुँचाती
लौंग कहाऊँ
हिंदी नाम - लौंग
वैज्ञानिक नाम - सिज़ीयम एरोमैटिकम
परिवार - मिरटासिया
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - लौंग की कली
उपयोग - पेट की व्याधि, जोड़ दर्द, दाँत दर्द में