hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


ब्रह्मा जी ने मुझे बनाया
और ब्राह्मी नाम मिला
मेरी बेल बहुत सुंदर है
इसमें फूल सफेद खिला

पाँच पत्तियाँ मेरी होतीं
उगता वहाँ जहाँ नम हो
मैं फैलाता हूँ सुंदरता
आखिर कोई क्यों गम हो

दमा अगर तकलीफ बढ़ाता
मैं उसको कर देता दूर
अल्सर जैसे रोग भयानक
भागे मुझसे हो मजबूर

अगर कहीं टू्यमर बन जाए
उसका भी उपचार करूँ
अपच व्याधि से जो पीड़ित हो
उसका भी उद्धार करूँ

कुष्ठ रोग की दवा बना मैं
मेरा है उपयोग बहुत
अगर रक्त की कमी कहीं हो
करते वैद्य प्रयोग बहुत।


हिंदी नाम - ब्राह्मी
वैज्ञानिक नाम - बाकोपा मोनीरी
परिवार - स्क्रोफूआरीऐसी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - पूरा भाग
उपयोग - अल्सर, दमा, ट्यूमर, अपच व्याधि, कुष्ठ रोग
 


>>पीछे>> >>आगे>>