hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मुझे नहीं पहचाना तुमने
बच्चों मैं लहसुन
दादी नानी बतलाएँगीं
तुमको मेरे गुन

मैं डाली जाती खाने में
स्वाद बढ़ाती हूँ
साथ साथ मैं कितने सारे
रोग भगाती हूँ

दर्द पीठ का हो या सर्दी
या हो मलेरिया
रहे तपेदिक उसको भी तो
मैंने दूर किया

अगर दमा हो मुझको खाओ
रामबाण हूँ मैं
अपच शूल में, त्वचा रोग में
रोग त्राण हूँ मैं

रक्तचाप मुझसे कम होता
जाती है मिरगी
ठीक करूँ मधुमेह,
रतौंधी, गुर्दे की पथरी।


हिंदी नाम - लहसुन
वैज्ञानिक नाम - ऐलियम सैटिवम
परिवार - अमेरीलीडेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - लहसुन की कली, जड़, ऊपरी पत्तियाँ
उपयोग - अस्थमा, पीठ दर्द, ब्रोंकाइटिस, तपेदिक, मलेरिया कुष्ठ, अपच, शूल आदि में
 


>>पीछे>> >>आगे>>