hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन

अनुक्रम काली मिर्च पीछे     आगे

काली मिर्च मुझे कहते हैं
गोल गोल मैं गोली सी
अंदर से हूँ तीखी तीखी
बाहर दिखती भोली सी

मुझसे है गुलजार रसोई
खूब चटपटी करती मैं
सब्जी हो या चाय बनाओ
स्वाद, गंध को भरती मैं

कान दर्द की, दाँत दर्द की
तुरत दवा मैं बन जाती
जोड़ों में हो दर्द अगर तो
उसे दूर मैं कर जाती

अपच अगर हो या खाँसी हो
काढ़े में यदि डाल दिया
तुरत जान लो मैंने झटपट
इनका काम तमाम किया

हृदय रोग मे वैद्यराज जी
लेते हैं सहयोग बड़ा
और समस्या लीवर की तो
होता है उपयोग बड़ा


हिंदी नाम - काली मिर्च
वैज्ञानिक नाम - पाइपर नाइग्रम
परिवार - पाइपरेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - फल
उपयोग - डायरिया कान दर्द, दाँत दर्द, खाँसी, कफ, अपच आदि
 


>>पीछे>> >>आगे>>