होंगे यदि मजबूत दाँत तो
सब कुछ खा पाओगे
और अगर कमजोर रह गए
तो फिर पछताओगे
इसीलिए तो मै आया हूँ
अपने गुण बतलाने
क्या क्या काम बना सकता हूँ
यह सब कुछ समझाने
नाम वज्रदंती दाँतों को
मैं मजबूत बनाता
मुझे कटसरैया भी कहते
पियाबंस कहलाता
दूर करूँ मैं मुँह का अल्सर
पाचन शक्ति बढ़ाऊँ
अगर शहद का साथ मिले तो
ज्वर को दूर भगाऊँ
बनते हैं मजबूत मसूढ़े
के दुख भागे सारे
मूत्रजनित व्याधियाँ भगा दूँ
दमा रोग भी हारे
हिंदी नाम - वज्रदंती, कटसरैया, पियाबंस
वैज्ञानिक नाम - बर्लेरिया प्रिआनिटिस
परिवार - अकैंथेसी
प्रयोग में आनेवाला भाग - पंचाग
उपयोग - दाँतों के रोग, मुँह का अल्सर, पेट की गड़बड़ी, मूत्रजनित रोग, ज्वर (शहद के साथ) मसूढ़े के रोग, अस्थमा आदि