hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मेरा नाम हरड़ है भाई
हरण करूँ मैं हर दुख का
मेरे सात प्रकार मिले हैं
बनते कारण जो सुख का

ये सातों अमृता, पूतना,
अभया, विजया, जीवंती
तथा रोहिणी और चेतकी
सारी हैं जीवन देतीं

दोष हरण करती मैं कफ का
वात पित्त का दोष हरूँ
मैं रोकूँ बालों का झड़ना
मुँह के छाले दूर करूँ

मैं हरीतिका, दवा बनूँ मैं
खाँसी, फोड़े, फुंसी की
मुझे दूध में डाल पियो तो
दवा बनूँ मैं हिचकी की

आता बच्चों को बुखार हो
दस्त लगी हो अगर उन्हें
पूछें फिर तत्काल वैद्य से
कूट पीस कर मुझको दें

भूख बढ़ाती हूँ मैं सबकी
मोटापे को दूर करूँ
मैं तनाव को कम करती हूँ
जीवन में आनंद भरूँ


हिंदी नाम - हरड़
वैज्ञानिक नाम - टर्मिनालिया चेबुला
परिवार - कौंब्रेटासी
प्रयोग में आनेवाला भाग - फल
उपयोग - बुखार, दस्त, खाँसी, फोड़े, हिचकी, कफ, वात, पित्त, बालों का झड़ना आदि में
 


>>पीछे>> >>आगे>>