hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मुझको कहते लोग बहेड़ा
ढेरों रोग भगाता हूँ
कैसी भी सूजन आ जाए
उसे ठीक कर जाता हूँ

मेरा तेल लगाओ सर पर
बाल वहाँ उग आएँगे
नेत्र रोग भी दूर भागते
मुझको अगर लगाएँगे

दूर करूँ दिल के रोगों को
खाँसी हो या दस्त लगे
दर्द एड़ियों में हो तो फिर
वह भी मुझसे दूर भगे

मुझे डालते हैं त्रिफला में
बहुत अधिक उपयोगी मैं
ठीक कर दिया करता झटपट
हूँ पथरी के रोगी मैं

अगर जलन हो याद रखो तब
भीगी पीस लगाना तुम
मेरा नाम बहेड़ा भाई
मुझको नहीं भुलाना तुम।


हिंदी नाम - बहेड़ा
वैज्ञानिक नाम - टर्मिनालिया बैलेरिका
परिवार - कौंब्रेटासी
प्रयोग में आनेवाला भाग - फल
उपयोग - सूजन, नेत्र रोग, दिल के रोग, खाँसी, दस्त, एड़ियों में दर्द, पथरी, जलन में
 


>>पीछे>> >>आगे>>