मैं तुलसी हूँ श्री और श्यामा
मैं सबको प्रिय खूब रही
मुझे लगाते हैं सब घर में
मुझसे हवा पवित्र बही
मेरा एक नाम वृंदा है
उगी जहाँ मैं बहुत सघन
गोप गोपियाँ वहाँ खेलते
बनी जगह वह वृंदावन
मेरे फूल, मंजरी मेरी
डंठल मेरी, पत्ती भी
हरा रंग मिलता मेरा
मिलता कहीं बैगनी भी
दूर करूँ मैं कफ खाँसी को
ज्वर को भी मैं दूर करूँ
हिचकी हो या विष विकार हो
सभी व्याधियाँ मैं हर लूँ
पित्त वृद्धि का शमन करूँ मैं
उदर रोग भी दूर भगे
मेरा कर उपयोग सभी के
मन में ज्यों विश्वास जगे
दूर रहे दुर्गंध हमेशा
पत्ती को खाते सब जन
मैं पूजी जाती घर घर में
है पवित्र मेरा कण कण
हिंदी नाम - तुलसी
वैज्ञानिक नाम - ऑसिमस सैक्टम
परिवार - लैमिएशी
प्रयोग में आने वाला भाग - पत्ती, मंजरी, फूल
उपयोग - पित्त वृद्धि, उदर रोग, कफ, खाँसी, ज्वर, हिचकी, विष विकार में