hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


गोल गोल मैं हरा हरा
बूझो मेरा नाम जरा
अमृत मुझको लोग कहें
मुझे देख सब रोग भगे

रोज मुझे यदि खाआगे
लंबा जीवन पाओगे
रक्त करूँ मैं साफ सदा
ताप हमेशा रहे जुदा

लंबे केश त्वचा सुंदर
भागे दूर रोग कैंसर
संक्रमणों का मैं हूँ काल
गैस कब्ज मुझसे बेहाल

मैं लगता हूँ पेड़ों पर
जंगल बगिया मेड़ों पर
खट्टा खट्टा स्वाद मिले
नाम आँवला याद रहे

नेत्र रोग में दे आराम
ठंडक देता यदि हो घाम
बने मुरब्बा दे चटखार
चटनी, कैंडी और अचार

हिंदी नाम - आँवला
वैज्ञानिक नाम - एमब्लिका आफिसिनेलिस
परिवार - ग्रोसुलैरीसी
प्रयोग में आने वाला भाग - फल
उपयोग - बुखार, संक्रमण, गैस, कब्ज, कैंसर, नेत्र ज्योति वर्धक, त्वचा व केशों के लिए


>>पीछे>> >>आगे>>