अपामार्ग मुझको कहें
दूँ रोगों को मार
विष कैसा भी हो चढ़ा
देती उसे उतार
देती उसे उतार
सर्प बिच्छू सब भागें
और ततैया भँवरें भी
उनसे भी आगे
कहतें हैं कविराय
जड़ों का लेप लगाओ
कानदर्द खाँसी विकार को
दूर भगाओ
दंतरोग भी दूर हों
गायब उदर विकार
और मोटापा भी खतम
दे सुख बारंबार
दे सुख बारंबार
त्वचा के कष्ट मिटाए
पत्तों को अच्छे से पीसें
और लगाएँ
हिंदी नाम - अपामार्ग
वैज्ञानिक नाम - एकीरेंथस एस्पेरा
परिवार - अमरंथेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - पंचांग
उपयोग - सर्प, बिच्छू, ततैया आदि के दंश में, सिरदर्द, कानदर्द, खाँसी उदरविकार में