hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मुझसे बचना है कठिन
बच है मेरा नाम
मेरी जड़ को खा मिले
कितना ही आराम

मैं बच्चों को प्रिय रही
करती हूँ उद्धार
करती वाणी को मधुर
भागे दंत विकार

मेरा तेल निकालकर
करते खूब इलाज
वैद्यराज को हैं पता
मेरे सारे राज

पित्त बढे़, कृमि नाश हो
कफ निस्तारण होय
वाणी दोष विकार को
दूर करूँ दुख खोय


हिंदी नाम - बच
वैज्ञानिक नाम - एकोरस केलेमस
परिवार - एरेसीया
प्रयोग में आने वाला भाग - जड़/मूल
उपयोग - पित्त, कृमि नाश, कफ निस्तारण, वाणी दोष विकार, दंत विकार
 


>>पीछे>> >>आगे>>