hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


पेड़ बड़ा हूँ, मैं हूँ बेल
बच्चे नीचे खेलें खेल
गोल गोल है मेरा फल
माँ ने मुझे मॅंगाया कल

मेरा गूदा मीठा है
रस से भरा रसीला हूँ
कच्चा हूँ मैं हरा हरा
पकने पर मैं पीला हूँ

कब्ज अगर हो दूर करूँ
पेट दर्द काफूर करूँ
भागे वह आराम मिले
चेहरे लगते खिले खिले

तेल बेल में गर्म किया
और कान में डाल दिया
तलुओं में जब मालिश की
जलन स्वयं ही दूर हुई

हृदय रोग की हूँ औषधि
गर्मी में मैं ठंढक दूँ
मेरा बने मुरब्बा भी
रोग व्याधि का दुश्मन हूँ


हिंदी नाम - बेल
वैज्ञानिक नाम - एगल मारमेलोस
परिवार - रूटेसी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - फल, गूदा, पंचांग
उपयोग - हृदय रोग, कब्ज, पेट दर्द, कान में
 


>>पीछे>> >>आगे>>