hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


छुई मुई मैं छुई मुई हूँ
छूते ही सकुचाती हूँ
अपना बदन सिकोड़ तुरत ही
कछुए सी छिप जाती हूँ

इसीलिए मुझको सब कहते
पेड़ लाजवंती का मैं
मेरी पत्ती छोटी छोटी
लेकिन भारी काम करें

रक्त विकार खत्म हो जाते
गायब होते पित्त विकार
मैं ही घाव भरूँ जल्दी से
होते दूर अर्श, अतिसार

बलवर्धक औषधि हूँ मैं ही
रक्तस्त्राव को रोकूँ मैं
भले लजाधुर मैं हूँ भाई
औषधि उपयोगी हूँ मैं


हिंदी नाम - लाजवंती
वैज्ञानिक नाम - मिमोसा प्यूडिका
परिवार - फेबेसी
उपयोग में लाया जाने वाला भाग - पंचांग
उपयोग - मूत्ररोग, अश्मरी, अर्श रक्तपित्त, अतिसार, छालों, घावों को भरने में
 


>>पीछे>> >>आगे>>