hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मैं मकोय हूँ खूब रसीली
मीठी मीठी रस की खान
मेरा फल है अच्छा लगता
उपयोगी मेरा पंचाग

कुष्ठ रोग में रस मेरा ही
वैद्यराज जी देते हैं
और अगर ज्वर आता है तो
मुझे दवा सा लेते हैं

रोग यकृत का यदि उपजे तो
लाभ करे मेरा सेवन
दाद खाज भी भागे मुझसे
और बने सुखमय जीवन

मैं बुखार में चर्म रोग में
सबका ही उपचार करूँ
रोग जलोदर का हो यदि हो तो
उससे भी उद्धार करूँ


हिंदी नाम - मकोय
वैज्ञानिक नाम - सोलानम नाइग्रम
परिवार - सोलानेसी
उपयोग में लाया जाने वाला भाग - पंचांग
उपयोग - ज्वर, आमाशय, शोध, जलोदर, चर्म रोग, दाद में
 


>>पीछे>> >>आगे>>