hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन

अनुक्रम छोटी इलायची पीछे     आगे

हूँ इलायची नन्हीं मुन्नी
मैं हूँ छोटी
लगती हूँ मैं
हरी हरी सी वीरबहूटी

मैं पड़ती बिरयानी में
कल तुमने खाई
मैं ही तो कर देती हूँ
स्वादिष्ट मिठाई

दाँतों और मसूढ़ों की
मैं बनूँ दवाई
दूर करूँ मैं जलन पलक की
हूँ सुखदाई

साँप बिच्छुओं के विष में भी
मैं उपयोगी
मुझसे पाते सुख हैं
पेट दर्द के रोगी

मैं सुदूर कर्नाटक में
उगती केरल में
मुँह का स्वाद ठीक करती हूँ
बस इक पल में


हिंदी नाम - इलायची
वैज्ञानिक नाम - ऐरोटारिया कार्डामोमम
परिवार - जिंजीवेरासी
प्रयोग में लाया जाने वाला भाग - बीज, फल
उपयोग - पेट दर्द, पलक की जलन, विष में
 


>>पीछे>> >>आगे>>