hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मेरा नाम शिकाकाई है
मैं हूँ हरी हरी
लोग चाव से खूब बनाते
चटनी स्वाद भरी

मेरे पत्ते तीखे खट्टे
लेकिन उपयोगी
नाम जान लो मेरे कुल का
यह है फैबेसी

मुझे लगाने से बालों की
काफी चमक बढ़े
लंबे होंगे केश मान लो
जैसे बेल चढ़े

मैं ही हूँ रूसी की दुश्मन
उसको दूर करूँ
मैं सुंदरता खूब बढ़ाऊँ
मुख में कांति भरूँ


हिंदी नाम - शिकाकाई
वैज्ञानिक नाम - अकेसिया कोनासिना
परिवार - फैबेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - फल
उपयोग - बालों के लिए उपयोगी


>>पीछे>> >>आगे>>