मुझको नाम मिला है केसर
रंग बैगनी पाया
जिसको जिसको मैं मिलती हूँ
उसका मन हरषाया
काश्मीर में पाई जाती
इटली में मैं मिलती
और ग्रीस, स्पेन, चीन में
मेरी कलियाँ खिलती
स्वाद बढ़ाती हूँ व्यंजन का
और सुगंध बढ़ाती
मुझे बुलाते जाफरान हैं
कुंकुम भी कहलाती
करूँ नाश कफ का, सर्दी का
वात नाश भी होता
हो खरोंच या फिर जलने पर
गुण शीतलता देता
हिस्टीरिया विकार, अपच को
मैं ही दूर भगाऊँ
मेरा गुण बढ़ जाय अगर
मैं चंदन से मिल जाऊँ
हिंदी नाम - केसर
वैज्ञानिक नाम - क्रोकस सैटिबस
परिवार - इरिडेशिई
प्रयोग में आनेवाला भाग - पंचांग
उपयोग - वात कफ नाशक, सर्दी जुकाम, सिर दर्द, चेचक, हिस्टीरिया, अपच वायु विकार, खरोंच, चंदन के साथ शीतलता देता है।