मैं अजवायन मुझे
काम में दादी लाती
मै हूँ जिससे खाने में
खुशबू भर जाती
मुझे मसाले में डालो
बनवाओ काढ़ा
नानी ने है अर्क बनाया
गाढ़ा गाढ़ा
अगर चढ़ी हो चर्बी
मोटापा बढ़ जाय
रात भिगोकर सुबह पियो
वह झट कढ़ जाए
दर्द कहीं हो, सन्निपात हो
मैं उपयोगी
घाव दाद हो फोड़ा फुंसी
या हो खुजली
बच्चों को अच्छी लगती हूँ
मैं अजवायन
मेरा पानी पी कर
करते गायक गायन।
हिंदी नाम - अजवायन
वैज्ञानिक नाम - टैचिस्पैर्मम कौप्टिकम
परिवार - एपियेसी
प्रयोग में आनेवाला भाग - फल का भाग
उपयोग - मसाला, चूर्ण, अर्क, काढ़ा, हैजा, सन्निपात, घाव, दाद, खुजली, फुंसी चर्मरोग, मोटापा, वायुनाशक, पेट दर्द, शरीर दर्द