hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


कम बारिश में पैदा होता
हरा भरा हूँ रहता मैं
नीम नाम है मेरा बच्चों
सर्दी गर्मी सहता मैं

मेरी पत्ती बड़े काम की
फल को निंबोली कहते
फूल सफेद सुगंधित मेरे
धरती पर झरते रहते

चर्म विकार घाव का दुश्मन
रक्त विकार करूँ मैं दूर
बाल झड़ें कम, लंबे होते
मेरे आगे दुख मजबूर

शत्रु पाँच सौ कीड़ों का मैं
मक्खी मच्छर मर जाएँ
आती छाल काम है सबके
मेरे फल, जड़, शाखाएँ

हिंदी नाम - नीम
वैज्ञानिक नाम - अजदिरचता इंडिका
परिवार - मेलिएसी
प्रयोग में आने वाला भाग - छाल, पत्ती, फल, फूल, जड़
उपयोग - चर्म विकार, रक्त विकार, वायुमंडल शुद्धीकरण, सिरदर्द, बुखार, पांडुरोग, पेड़ के कीड़े


>>पीछे>> >>आगे>>