hindisamay head


अ+ अ-

कविता संग्रह

औषधीय पौधों की कहानी… उनकी जुबानी

आनंद वर्धन


मैं तो हूँ हड़जोड़ बेल
मेरी परिवार विटेसी है
चीज काम की अच्छी खासी
जन्म भूमि पर देसी है

मेरा तना काम आता है
हड्डी इससे जुड़ जाती
तुम उपयोग करो यदि मेरा
अस्थि व्याधि है उड़ जाती

स्रोत कैल्शियम की हूँ मुझको
इसीलिए सब प्यार करें
और हमारा लिए सहारा
दुखियों का उद्धार करें

जादू जैसा मेरा गुण
हड्डी को ताकत देता है
याद रखो हड़जोड़ नाम
यह सारे दुख हर लेता है

हिंदी नाम - हड़जोड़
वैज्ञानिक नाम - सिस्सुस क्वाड्रैंगुलरिस
परिवार - विटेसी
प्रयोग में आने वाला भाग - तना
उपयोग - अस्थिभंग, कैल्शियम का पानी रहित स्रोत


>>पीछे>> >>आगे>>